DEPARTMENT OF HINDI

Contact Information

HOD

Dr.M.C.Chaudhary

 

Address

Department of Hindi, Narain College, Shikohabad (U.P.) 283135

 

Phone No.

(O): 91-5676-000000 (M): 91-9358430238

 

Email

ndchindi@gmail.com

 

About Department

हिन्दी विभाग की स्थापना 1959 में हुई तथा स्नातकोत्तर कक्षाएं भी 1972 से अनवरत रूप से संचालित हैं। अध्ययन- अध्यापन की दृष्टि से महाविद्यालय का हिन्दी विभाग आगरा मंडल में विशेष स्थान रखता है। 1972 से ही हिन्दी विभाग उच्चस्तरीय शोध-कार्य का प्रमुख केन्द्र रहा है। विभाग द्वारा निर्देशित अनेक छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित नेट/जे०आर०एफ० परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रवीणाता प्रमाणित कर रहे हैं। सभी शिक्षक समय- समय पर राष्ट्रीय- अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनारों,कार्यशालाओं आदि में प्रतिभागिता प्रदर्शित करते हुए निरंतर ज्ञान-संवर्धन तथा साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण-परिरक्षण-विकास-परिवर्धन हेतु सोच एवं संवेदना दोनों स्तरों पर पूरी निष्ठा से प्रयासरत हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा गठित ‘नैक’ के सदस्यों ने भी हिन्दी विभाग द्वारा किये जा रहे शोध- कार्य, अध्ययन- अध्यापन की प्रक्रिया, प्रकाशन एवं ज्ञान के क्षेत्र मे किये जा रहे रहे उल्लेखनीय कार्यों को संज्ञान में लेते हुए इसकी अकादमिक सराहना महाविद्यालय की रिपोर्ट में प्रस्तुत की है। hindindcskb.weebly.com

Heads in Chronological Order

S.NO. Name From To